मेरे हिस्से की धूप मुझे मिल रही है,
मेरी परछाईं ने बताया मुझे ।
मेरी परछाईं ने बताया मुझे ।
मेरे हिस्से की ज़मी मिल रही है मुझे,
मेरे कदमों के निशाँ ने जताया मुझे ।
मेरे कदमों के निशाँ ने जताया मुझे ।
फिर क्या ढूंढ रहा हूँ मैं,
ऊलझे मन ने कुछ न समझाया मुझे ।
ऊलझे मन ने कुछ न समझाया मुझे ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सड़क सिखाओ मुझे,
कैसे हर बार तुम मंजिल तक पहुँच जाती हो?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कैसे हर बार तुम मंजिल तक पहुँच जाती हो?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
ग़म में डूबना,
खुशियों में आसमान पर उडना,
ऐ ज़मीन, तेरा ज़िक्र कहाँ?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
खुशियों में आसमान पर उडना,
ऐ ज़मीन, तेरा ज़िक्र कहाँ?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सोने को मिट्टी के मोल बेचता हूँ,
मैं ज़मीर बेचता हूँ ।
मैं ज़मीर बेचता हूँ ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
एक ही आईना काफी है मेरा अक्स दिखाने के लिए,
टूट गया तो कई अक्स में बिखर जाऊँगा ।
टूट गया तो कई अक्स में बिखर जाऊँगा ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मंदिर और मज़ार पर मन्नत् मानता हूँ,
पक्का सौदाग़र हूँ मैं।
पक्का सौदाग़र हूँ मैं।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अनुरोध "संदर्भ"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें